संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद को लेकर मुंबई में बैठक हुई, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर(Foreign minister S Jaishankar) ने खूब खरी खोटी सुनाई.आतंकवाद विरोधी समिति की UNSC विशेष बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर चीन, पाकिस्तान के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र को भी खरी-खरी सुनाई। जयशंकर ने यूएन को घेरते हुए कहा कि जब आतंक पर लगाम कसने की बात आती है तो राजनीतिक कारणों से वह कार्रवाई करने में असमर्थ रहा है।
जयशंकर यूएनएससी बैठक, चीन पाकिस्तान पर जयशंकर का निशाना, Jaishankar speech in UNSC meeting, jaishankar slams un, jaishankar on pakistan, jaishankar on hafiz sayeed, Jaishankar on 26/11 terror attack, Jaishankar at UNSC Meeting, 26/11 मुंबई हमले, 26/11 Mumbai attack, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#SJaishankar #UnitedNations #Mumbai